बाइक सहित 20 लीटर शराब जब्त

मुफस्सिल थाना पुलिस ने शुक्रवार को कटरिया गांव में एक बाइक सहित 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 8:07 PM

मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने शुक्रवार को कटरिया गांव में एक बाइक सहित 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया. तस्कर का कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका. हालांकि, पुलिस ने शराब तस्कर की पहचान करने का दावा किया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शराब तस्कर बाइक से भारी मात्रा में शराब लेकर कटरिया से गुजरने वाला है. पुलिस जब पहुंची तो एक बाइक लावारिस मिला. जिस पर झाेला था. जब पुलिस ने झोला की तलाशी ली तो उससे पॉलीथीन में पैक 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया. पुलिस का मानना है कि पुलिस वाहन देख कर शराब तस्कर सड़क किनारे बाइक खड़ी कर पुलिस आने से पहले भाग गया. हालांकि, थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर की पहचान कर ली गयी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

———————————————-

गंगा में डूब रही महिला की हुई पहचान

मुंगेर. गंगा में डूब रही जिस महिला को यातायात डीएसपी प्रभात रंजन के नेतृत्व में जान बचा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव की पत्नी किरण देवी के रूप में हुई. परिजन गुरुवार की रात ही सदर अस्पताल पहुंच गये थे. जहां पर महिला का इलाज चल रहा है. इधर, शुक्रवार की सुबह ट्रैफिक डीएसपी भी सदर अस्पताल पहुंच कर महिला का हाल-चाल जाना. महिला के पति राजेन्द्र यादव ने डीएसपी को बताया कि वह कोर्ट में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी है. गुरुवार कोर्ट चला गया. इस बीच उसकी पत्नी बिना किसी को कुछ बताये गंगा स्नान करने चली गयी. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version