समय पर नहीं हुई पहचान, टीवी से गयी एक की जान

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि , मुंगेर मुंगेर सदर अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान एक रिक्शा चालक की मौत हो गयी. वह यक्ष्मा रोग से पीडि़त था. किंतु समय पर रोग का पहचान नहीं होने और सही इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गयी. रिक्शा चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि , मुंगेर मुंगेर सदर अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान एक रिक्शा चालक की मौत हो गयी. वह यक्ष्मा रोग से पीडि़त था. किंतु समय पर रोग का पहचान नहीं होने और सही इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गयी. रिक्शा चालक चमनगढ़ का रहने वाला 60 वर्षीय राजकुमार पासवान बताया जाता है. बताया जाता है कि राजकुमार पासवान पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. उसे लगातार खांसी हो रही थी. किंतु परिवार का बोझ ढोने के लिए वह रिक्शा भी चलाता रहा और इस दौरान खांसी के लिए सामान्य दवा कफ सिरप व टेबलेट खाकर समय गुजार रहा था. जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो बेटी कंचन देवी ने उसे सदर अस्पताल ले जाकर उसका जांच करवाया. तो पता चला कि राजकुमार टीवी रोग से ग्रसित है. मंगलवार को जांच रिपोर्ट मिला ही था और उसकी तबीयत और भी बिगड़ गयी. जिसके कारण बुधवार की सुबह राजकुमार के पुत्र सूरज पासवान व बिरज पासवान ने पिता को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पुत्री कंचन देवी ने बताया कि सूरज दिल्ली में काम करता था. इस कारण यहां पिता जी को ठीक से देखने वाला कोई नहीं था. हमे जब पता चला तो इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. लेकिन तब तक काफी देर चुकी थी. कहते हैं यक्ष्मा पदाधिकारी यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ बहावउद्दीन ने बताया कि मरीज के इलाज में काफी देर हो चुका था. जांच के दौरान उसके बलगम से काफी मात्रा में खून आ रहा था. फिर भी उसके दवा के लिए निर्देश दे दिये गये थे. लेकिन अत्यधिक विलंब से बीमारी का पता चलने के कारण मरीज की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version