26. वीसी के माध्यम से ली योजना
योजनाओं की ली जानकारी मुंगेर . राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वीसी में जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, डीडीसी नागेन्द्र कुमार सिंह, एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा सहित अलग अलग विभागों […]
योजनाओं की ली जानकारी मुंगेर . राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वीसी में जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, डीडीसी नागेन्द्र कुमार सिंह, एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा सहित अलग अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे.चुनावी हलचल शुरू मुंगेर . विगत 22 नवंबर को विधिज्ञ संघ के महासचिव राजनीति प्रसाद सिंह द्वारा त्याग-पत्र दिये जाने के बाद नए चुनाव को लेकर संघ में चुनावी हलचल शुरू हो गई है. दो वर्षीय कार्यकाल पूरा होने के ठीक पहले महासचिव सहित संघ के करीब दर्जनों अधिकारियों द्वारा त्याग पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है. दूसरी ओर संघ के अध्यक्ष अमर प्रसाद सिन्हा ने भी महासचिव व अन्य अधिकारियों के त्याग पत्र की पुष्टि करते हुए कहा कि 29 नवंबर को आम सभा कर चुनावी प्रक्रिया की घोषणा की जायेगी.