28.जमालपुर की खबरें :-

——————————आशा कार्यकर्ताओं की बैठक जमालपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को आशा दिवस मनाया गया. आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ध्रुव कुमार साह ने कहा कि वे अपने लाभुक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं तथा 0-2 वर्ष के बच्चों का सर्वे कर प्रतिवेदन सौंपे. ताकि गर्भवती को ससमय टीकाकरण तथा बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 10:02 PM

——————————आशा कार्यकर्ताओं की बैठक जमालपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को आशा दिवस मनाया गया. आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ध्रुव कुमार साह ने कहा कि वे अपने लाभुक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं तथा 0-2 वर्ष के बच्चों का सर्वे कर प्रतिवेदन सौंपे. ताकि गर्भवती को ससमय टीकाकरण तथा बच्चों का प्रतिरक्षण कार्य संपन्न हो पाये. बीसीएम सुनीता कुमारी ने कहा कि परिवार नियोजन के लिए जन-जागरण कर तथा जननी बाल सुरक्षा योजना में बैक लॉग शून्य करने के लिए सभी लाभुकों का खाता खुलवाएं. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वरंजन सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे. मोबाइल बरामद जमालपुर . एक माह पहले रेल पुलिस जमालपुर ने कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी केलाबाड़ी निवासी दुर्गेश चंद्रा का मोबाइल बरामद कर लिया. गत 26 अक्तूबर को दुर्गेश का मोबाइल वेटिंग हॉल में छूट गया था. जिस संबंध में रेल थाना में सनहा दर्ज था. थानाध्यक्ष कृपा सागर ने बताया कि सर्विलांस के आधार पर जमालपुर के शनिदेव मंदिर क्षेत्र से बरामद किया गया. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुण्यतिथि कल जमालपुर . जमालपुर सत्संगी स्व. कृष्णदेव मंडल की 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बहुक्षेत्रीय संतमत मासिक सत्संग का आयोजन नयागांव ठाकुरबाड़ी रोड में शनिवार को होगा. मुख्य वक्ता कुप्पाघाट भागलपुर के स्वामी प्रमोद बाबा होंगे. उपरोक्त जानकारी प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने दी.

Next Article

Exit mobile version