12 सूत्री मांगों को लेकर एसयूसीआइ ने दिया धरना

फोटो संख्या : 15 फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे कार्यकर्ता प्रतिनिधि , टेटियाबंबर एसयूसीआइ कार्यकर्ता शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व नेता नारायण यादव ने किया. धरना प्रदर्शन टेटियांबर प्रखंड के गौरवडीह, बरसंडा होते हुए प्रखंड मुख्यालय में सभा में तब्दील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 15 फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे कार्यकर्ता प्रतिनिधि , टेटियाबंबर एसयूसीआइ कार्यकर्ता शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व नेता नारायण यादव ने किया. धरना प्रदर्शन टेटियांबर प्रखंड के गौरवडीह, बरसंडा होते हुए प्रखंड मुख्यालय में सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता भुवनेश्वर मंडल ने की. जिला कमेटी सदस्य भरत मंडल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में कमीशनखोरी बंद करने, खाद-बीज में धांधली रोकने, वृद्धा पेंशन का सर्वे कर उचित लाभुकों को लाभ देने, सिंचाई सुविधा बहाल करने, शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने, वाहन भाड़ा में की गयी वृद्धि को कम करने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना के उपरांत नारायण यादव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम 12 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. धरना-प्रदर्शन में नरेश मंडल, उमेश मांझी, दशरथ यादव, विजय मंडल, राम पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version