खेलकूद प्रतियोगिता के बीच संकुल स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न
फोटो संख्या : 16 फोटो कैप्सन : खेलते बच्चे प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर संकुल संसाधन केंद्र में शुक्रवार को सब जूनियर स्पोर्ट मीट के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय रमनकाबाद के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बालक […]
फोटो संख्या : 16 फोटो कैप्सन : खेलते बच्चे प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर संकुल संसाधन केंद्र में शुक्रवार को सब जूनियर स्पोर्ट मीट के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय रमनकाबाद के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में राजकीय बुनियादी विद्यालय खैरा के रंजन कुमार प्रथम तथा बालिका वर्ग में रमनकाबाद की चंदा कुमारी ने बाजी मारी. जबकि 400 मीटर बालक-बालिका वर्ग में मोहित कुमार एवं निकिता कुमारी ने बाजी मारी. 100़400 मीटर रीले दौड़ में मध्य विद्यालय हथिया के छात्र-छात्राओं ने अव्वल स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद बालक वर्ग में मध्य विद्यालय भलुआकोल के बलबीर कुमार तथा बालिका वर्ग में समदा की पंछी कुमारी प्रथम स्थान पर रही. ऊंची कूद बालक वर्ग में मध्य विद्यालय हथिया की पूनम कुमारी अव्वल रही. बालक एवं बालिका वॉलीबॉल में मध्य विद्यालय रमनकाबाद के बच्चे विजयी रहे. वहीं बालक-बालिका वर्ग पेंटिंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय रमनकाबाद के राहुल कुमार एवं सिमरन कुमारी प्रथम स्थान पर रही. मौके पर सीतश चंद्र यादव, नवल किशोर सिंह, मिश्री महतो, रामेश्वर आजाद, सुधीर कुमार, तारकेश्वर प्रसाद शर्मा, जनार्दन यादव, तारकेश्वर प्रसाद शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.