लाभुकों के बीच राशि का किया गया वितरण

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : चेक प्रदान करते बीडीओ प्रतिनिधि . मुंगेर सदर निर्मल भारत अभियान सह मनरेगा के तहत शौचालय निर्माण के लिए शनिवार को श्रीमपुर पंचायत में लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने 150 लाभुकों को चेक प्रदान किया. योजना पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 9:02 PM

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : चेक प्रदान करते बीडीओ प्रतिनिधि . मुंगेर सदर निर्मल भारत अभियान सह मनरेगा के तहत शौचालय निर्माण के लिए शनिवार को श्रीमपुर पंचायत में लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने 150 लाभुकों को चेक प्रदान किया. योजना पर प्रकाश डालते हुए पंचायत के मुखिया मो खुर्शीद आलम उर्फ महफूज ने कहा कि श्रीमतपुर पंचायत में कुल 2200 परिवार हैं. पूर्व में लिये गये योजनाओं के अंतर्गत 600 परिवारों को शौचालय दिया गया. वर्तमान समय में 150 लाभुकों को शौचालय की राशि उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने बताया कि इस पंचायत में अब मात्र 340 परिवार ऐसे बचे हैं जिनके घर में शौचालय नहीं हैं. यदि विभाग द्वारा पैसे की कमी नहीं की गयी तो अगले दो माह के अंदर शेष बचे लाभुकों के घर में शौचालय निर्माण करा दिया जायेगा. जिससे यह पंचायत निर्मल ग्राम घोषित हो जायेगा. उन्होंने उपस्थित लाभुकों से कहा कि समय पर शौचालय निर्माण कर लेने पर लाभुकों को पंचायत निधि से अलग से दो-दो हजार रुपये दिये जायेंगे. मौके पर पीटीए दिलीप कुमार, प्रखंड समन्वयक, अमित कुमार सहित दर्जनों लाभुक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version