विद्यालय भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों की बैठक

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : बैठक करते ग्रामीण प्रतिनिधि , धरहरा धरहरा प्राथमिक विद्यालय नयाटोला भीखाकीता के भवन निर्माण को लेकर विद्यालय प्रांगण में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय शिक्षा समिति की संयुक्त बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता राम गुलाम यादव ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजेंद्र यादव द्वारा दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 9:02 PM

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : बैठक करते ग्रामीण प्रतिनिधि , धरहरा धरहरा प्राथमिक विद्यालय नयाटोला भीखाकीता के भवन निर्माण को लेकर विद्यालय प्रांगण में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय शिक्षा समिति की संयुक्त बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता राम गुलाम यादव ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजेंद्र यादव द्वारा दिया गया भूमि पर ही विद्यालय भवन निर्माण कराया जाय. साथ ही अंचलाधिकारी द्वारा हस्तांतरित भूमि को बच्चों को खेलने के लिए मैदान के रूप में प्रयोग किया जाय. संकुल संयोजक राजू प्रसाद ने विद्यालय में पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन सहित अन्य क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. प्रधान शिक्षक रणजीत कुमार साहू ने अभिभावक से बच्चों को नियमित स्कूल भेज कर सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के प्रति जागरूक किया. बैठक मंे सचिव बबीता देवी, शिक्षक सिंटू कुमार, अनिल यादव, मनोहर यादव, राजकुमार, संजय यादव, उपेंद्र यादव, महेंद्र यादव, सच्चिदानंद यादव, वीरेंद्र यादव, रेखा देवी, क्रांति देवी, मंजू देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. विदित हो कि विद्यालय भवन निर्माण के लिए नयाटोला निवासी सह रेलकर्मी राजेंद्र यादव ने दो कट्ठा भूमि राज्यपाल के नाम दान किया है. जिसे विद्यालय निर्माण में उपयोग किया जाना है. ताकि बच्चों को पठन-पाठन में कोई परेशानी न हो. वहीं अंचलाधिकारी ने भी लगभग तीन कट्ठा गैरमजरुआ जमीन को विद्यालय के नाम हस्तांतरित किया है.

Next Article

Exit mobile version