बेटिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से 1.10 लाख का जुर्माना

जमालपुर : जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन पर शनिवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चला कर 110 बगैर टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों से लगभग 1.10 लाख रुपये जुर्माना वसूले गये. अभियान का नेतृत्व एसीएम श्रीराव, आरपीएफ के एएससी सोमेन भट्टाचार्या ने किया. जबकि किऊल के रेलवे ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट बीबी गुप्ता ने जुर्माना किया. शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 9:02 PM

जमालपुर : जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन पर शनिवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चला कर 110 बगैर टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों से लगभग 1.10 लाख रुपये जुर्माना वसूले गये. अभियान का नेतृत्व एसीएम श्रीराव, आरपीएफ के एएससी सोमेन भट्टाचार्या ने किया. जबकि किऊल के रेलवे ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट बीबी गुप्ता ने जुर्माना किया. शनिवार के प्रात: से ही जमालपुर से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनों में बगैर टिकट यात्रा करने वालों को सुरक्षा अधिकारियों ने निशाने पर लिया.

विभिन्न ट्रेनों की एसी बोगी में विशेष ध्यान रखा गया. हिरासत में लिये गये यात्रियों को प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में एकत्रित किया. रेलवे मजिस्ट्रेट ने वहां यात्रियों को जुर्माना सुनाया. इस बीच कई पुलिसकर्मी व रेलकर्मी भी अभियान में पकड़े गये. कई रेलकर्मी के परिजन रेलवे पास को लेकर यात्रा करते पाये गये जो किऊल-झाझा-हावड़ा रूट का था.

एक समय तो ऐसा भी आया कि रेल के कुछ अधिकारी ही हिरासत में लिये गये लोगों को छुड़ाने की पैरवी के लिए पहुंच गये. हालांकि मजिस्ट्रेट ने किसी एक की नहीं सुनी. चर्चा यह भी बना रहा कि प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय की खिड़की का ग्रिल तोड़ कर कुछ यात्री फरार होने में सफल रहे.

दूसरी ओर विशेष टिकट चेकिंग अभियान को लेकर टिकट बुकिंग काउंटर पर दिन भर यात्रियों की भीड़ लगी रही. यात्रियों से जुर्माना वसूलने का सिलसिला देर संध्या तक जारी रहा. मौके पर आरपीएफ के इं. राजेश कुमार, केएस नानड़ा, एसएन कुमार सहित रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version