गिरती विधि व्यवस्था के विरोध में रालोसपा का धरना
फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुर शहर की गिरती विधि व्यवस्था के विरोध एवं अन्य मांगों के समर्थन में जिला युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एक दिवसीय धरना दिया. जुबली वेल चौक पर आयोजित धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रविकांत झा ने किया. उन्होंने […]
फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुर शहर की गिरती विधि व्यवस्था के विरोध एवं अन्य मांगों के समर्थन में जिला युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एक दिवसीय धरना दिया. जुबली वेल चौक पर आयोजित धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रविकांत झा ने किया. उन्होंने कहा कि आज शहरवासी लूट, हत्या, छिनतई व चोरी जैसी घटनाओं से त्रस्त है. पुलिस प्रशासन तमाशबीन बनी हुई है. शहर में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है और पुलिस प्रशासन सिर्फ ऑटो पकड़ने में जुटा हुआ है. स्थिति यह है कि लोग आज थाना जाने से भी डरते हैं. अन्य वक्ताओं ने कहा कि जनता त्राहिमाम है और मांझी सरकार सोयी पड़ी है. संपर्क यात्रा में लगे पूर्व मुख्यमंत्री पहले भी अनेक यात्राएं कर चुके हैं. इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं. जनता परिवर्तन चाहती है. उन्होंने कहा कि नीतीश को सत्ता में लाने के लिए 300 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई थी. इसलिए रालोसपा श्रद्धांजलि रथ निकाल कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है. बाद में उन्होंने नौ सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने की गुहार लगायी. संचालन जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. मौके पर शिव कुमार दानी कुशवाहा, छोटू कुमार मालाकार, रवि कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, राज कुमार यादव, आशीष रंजन, मिलन सिंह, ललितेश झा मुख्य रूप से उपस्थित थे.
