विज्ञान प्रदर्शनी में ब्लू हाउस का रहा दबदबा

फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : प्रदर्शनी का अवलोकन करते एसडीओ प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राशिद आलम ने फीता काट कर किया. विज्ञान प्रदर्शनी में ब्लू हाउस के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा. विद्यालय के प्राचार्य पीसी प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : प्रदर्शनी का अवलोकन करते एसडीओ प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राशिद आलम ने फीता काट कर किया. विज्ञान प्रदर्शनी में ब्लू हाउस के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा. विद्यालय के प्राचार्य पीसी प्रसाद के दिशा निर्देश में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चे बच्चियों ने विज्ञान के तकनीक से जुड़े विभिन्न प्रकार के स्वयं निर्मित मॉडल प्रदर्शित की गयी. विज्ञान प्रदर्शनी में ब्लू हाउस के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे. रेड, ग्रीन, ब्लू एवं येलो हाउस की छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण से जुड़े विषय, प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, बिजली उत्पादन की तकनीक, ऐनोड और कैथोड़ तकनीक पर आधारित बिजली उत्पादन की तकनीक को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया. स्वच्छता अभियान से जुड़े मॉडल और पन बिजली की तकनीक से जुड़े मॉडल को भी दर्शकों ने खूब सराहा. एसडीओ आलम ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी द्वारा हेब्रोन के बच्चों ने जो मॉडल को पेश किया वह सराहनीय है. मौके पर पीसी प्रसाद, आशोक प्रसाद, अनु प्रसाद, ब्रजेश बिहारी प्रसाद, नेहा कुमारी, सोनम, आसरिता, सुनिता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version