अभिभावक एवं समाज के सहयोग से बच्चों का बौद्धिक विकास संभव

मुंगेर : सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में रविवार को कक्षा 3 से 5 तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की गोष्ठी की गयी. प्रधानाचार्य नवीन कुमार मिश्र एवं गोष्ठी अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. पूनम झा ने गोष्ठी के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 11:02 PM

मुंगेर : सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में रविवार को कक्षा 3 से 5 तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की गोष्ठी की गयी. प्रधानाचार्य नवीन कुमार मिश्र एवं गोष्ठी अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. पूनम झा ने गोष्ठी के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है. आचार्य, अभिभावक एवं समाज के सहयोग से ही बच्चे का बौद्धिक विकास संभव है. घर में अभिभावक के रूप में माता-पिता सर्वोपरि हैं. उन्होंने कहा कि मां बच्चों की प्रथम गुरु होती है. परंतु केवल विद्यालय भेज कर बच्चों की जिम्मेदारी से परिवार मुक्त नहीं हो सकता. प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चे विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ उत्तम संस्कार भी प्राप्त करते हैं. अपने बच्चों के प्रति प्रत्येक अभिभावक को जागरूक रहना नितांत आवश्यक है. मौके पर विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version