17.जमालपुर की खबरें :-

मारपीट व प्रताडि़त करने का आरोप जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोको कॉलोनी निवासी सुषमा देवी ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट व प्रताडि़त करने की लिखित शिकायत थाना में दर्ज करायी है. पीडि़ता ने बतायी है कि उसकी सास किशोरी देवी, ससुर शंकर शर्मा, ननद सोनी व देवर गुड्डू कुमार ने पिछले दिन उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 11:02 PM

मारपीट व प्रताडि़त करने का आरोप जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोको कॉलोनी निवासी सुषमा देवी ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट व प्रताडि़त करने की लिखित शिकायत थाना में दर्ज करायी है. पीडि़ता ने बतायी है कि उसकी सास किशोरी देवी, ससुर शंकर शर्मा, ननद सोनी व देवर गुड्डू कुमार ने पिछले दिन उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया. उसने ससुराल वालों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. विलंब से पहुंची ट्रेन जमालपुर. किऊल-भागलपुर रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही विलंब से जारी है. शनिवार की दोपहर 14:25 बजे पहुंचने वाली 22405 अप भागलपुर-आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस रात्रि 1:33 बजे पहुंची. बताया गया कि 22406 डाऊन उस दिन प्रात: 9:15 की बजाय रात्रि 21:30 बजे पहुंची. इसके कारण डाउन गरीब रथ का परिचालन विलंब से हुआ. दूसरी ओर 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी अपने निर्धारित समय 18:15 की बजाय रात्रि 12:40 बजे आयी. 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 1 बजे के बजाय प्रात: 5:15 बजे, 18603 डाउन रांची भागलपुर एक्सप्रेस रात्रि 1:30 के बजाय रात्रि 2:30 बजे तथा 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस पूर्वाह्न 11:10 के बजाय दोपहर 14:50 बजे जमालपुर पहुंची. बताया गया कि 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल साढ़े तीन घंटे विलंब से चली. प्रतियोगिता संपन्न जमालपुर. जमालपुर प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय इंदरूख में संकुल स्तरीय सब जूनियर मीट तरंग प्रतियोगिता संपन्न हो गया. संकुल समन्वयक राम नंदन कुमार के संयोजन में हवाई अड्डा मैदान सफियाबाद में कार्यक्रम का समापन हुआ.

Next Article

Exit mobile version