गलत सूचना अंकित रहने से परेशान हैं यात्री

जमालपुर: मॉडल रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्त जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा को लेकर आवाज उठायी गयी है. रविवार को अनेक यात्रियों ने शिकायत की कि स्टेशन प्रबंधन द्वारा यात्रियों को सही सूचना तक उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. लखीसराय के रेल यात्री मदन मोहन प्रसाद, नकुलदेव चौधरी एवं सुषमा देवी सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 11:02 PM

जमालपुर: मॉडल रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्त जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा को लेकर आवाज उठायी गयी है. रविवार को अनेक यात्रियों ने शिकायत की कि स्टेशन प्रबंधन द्वारा यात्रियों को सही सूचना तक उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. लखीसराय के रेल यात्री मदन मोहन प्रसाद, नकुलदेव चौधरी एवं सुषमा देवी सहित लगभग आधे दर्जन यात्रियों ने आरोप लगाया कि पूछताछ काउंटर के ऊपर ट्रेनों के आवाजाही संबंधी लगे बोर्ड में गलत सूचना अंकित की गयी है. उन्होंने बताया कि 53430 डाउन जमालपुर-भागलपुर सवारी गाड़ी के बारे में बोर्ड में प्रतिदिन अंकित किया गया है, जबकि रविवार को पूछताछ कार्यालय से बताया गया कि शनिवार और रविवार को 53430 डाउन नहीं चलती है. यात्रियों का यह भी आरोप था कि जब इस संबंध में वे स्टेशन अधीक्षक को खोजने पहुंचे तो वहां कोई नहीं था. बाद में उन लोगों ने अपनी शिकायत ड्यूटी कर रहे एएसएम एके साह से की. उधर बाद दोपहर कुछ रेल यात्रियों ने भी शिकायत की कि आरक्षण सूची का बोर्ड पर आये दिन सूची उपलब्ध नहीं रहती. उन्होंने बताया कि बोर्ड पर लगे शीशे को हटा लिया गया है, जिसके कारण शरारती तत्व आरक्षण सूची ही लेकर भाग जाते हैं. इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक गिरिश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version