22. छोटी-छोटी खबरें :-

अपराधियों ने छीनी मोटर साइकिल मुंगेर. बरियारपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग उदयपुर के समीप अपराधियों ने मोबाइल वितरक शादीपुर निवासी विनय कुमार की सशस्त्र अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूट ली. अपराधियों ने उससे एक मोबाइल भी छीन लिया. इस संबंध में उसने मुफस्सिल थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. विनय ने बताया कि खड़गपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 11:02 PM

अपराधियों ने छीनी मोटर साइकिल मुंगेर. बरियारपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग उदयपुर के समीप अपराधियों ने मोबाइल वितरक शादीपुर निवासी विनय कुमार की सशस्त्र अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूट ली. अपराधियों ने उससे एक मोबाइल भी छीन लिया. इस संबंध में उसने मुफस्सिल थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. विनय ने बताया कि खड़गपुर में एक मोबाइल कंपनी के डीलर के अधीन मोबाइल वितरक का काम करता है. शनिवार की रात वह लौट रहा था. लगभग 9 बजे जब वह उदयपुर गांव के समीप पहुंचा कि पीछे से आ रही मोटर साइकिल पर सवार तीन अपराधियों पिस्तौल दिखा कर रोक लिया और मोटर साइकिल व मोबाइल लूट लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. असरगंज में गोली-बारीअसरगंज. प्रखंड के दुलहर गांव में रविवार की शाम दो गुटों में आपसी रंजिश के कारण गोलीबारी हुई. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. असरगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने गोलीबारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version