डॉ राजेंद्र व डॉ जगदीश पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : पुरस्कार वितरण करते अतिथि प्रतिनिधि , मुंगेर वनवासी कल्याण आश्रम मुंगेर द्वारा सोमवार को बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता के दौरान डॉ जगदीश चंद्र बसु एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर निबंध के माध्यम से बच्चों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 6:02 PM

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : पुरस्कार वितरण करते अतिथि प्रतिनिधि , मुंगेर वनवासी कल्याण आश्रम मुंगेर द्वारा सोमवार को बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता के दौरान डॉ जगदीश चंद्र बसु एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर निबंध के माध्यम से बच्चों ने प्रकाश डाला. संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार रुंगटा ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को संयम और त्याग का मिसाल बताते हुए कहा कि वे सादगी, सेवा, देश भक्ति और स्वतंत्रता आंदोलन में अपने जीवन को समर्पित कर दिया. वे देश के प्रथम राष्ट्रपति बने और भारत आज भी उन्हें देश रत्न के नाम से पुकारता है. शिव कुमार रुं गटा ने जगदीश चंद्र बसु को रेडियो विज्ञान का पिता बताते हुए कहा कि उन्होंने सूक्ष्म तरंगों की प्रकाशिकी पर कार्य किया. इस मौके पर आयोजित जगदीश चंद्र बसु निबंध प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय मकससपुर की प्रिया कश्यप, गुलजार पोखर के किशन कुमार द्वितीय, मकससपुर की स्वाति तृतीय एवं छेटीकेलबाड़ी के हिमांशु कुमार चतुर्थ स्थान पर रहे. जबकि डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवनी पर आधारित निबंध में गुलजार पोखर के मो. अरशद प्रथम, मकससपुर की सुप्रिया कुमारी द्वितीय, गुलजार पोखर के मो. कुरबान तृतीय एवं छोटी केलाबाड़ी के प्रियम कुमार चतुर्थ स्थान पर रहे. इस मौके पर संस्था के संरक्षक नारायण सिंह, प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह, विभूति शुक्ला ने सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार बांटे. धन्यवाद ज्ञापन भोला भगत ने किया.

Next Article

Exit mobile version