रिमोट से चल रही बिहार की जदयू सरकार : प्रो शमशी
आधे दर्जन लोगों ने ग्रहण किया भाजपा की सदस्यता फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : सदस्यता ग्रहण कराते भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतिनिधि , मुंगेर बिहार में जदयू की सरकार रिमोट से चल रही है. जिसके कारण विकास ठप है और पुन: जंगल राज का आगाज हो चुका है. ये बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता […]
आधे दर्जन लोगों ने ग्रहण किया भाजपा की सदस्यता फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : सदस्यता ग्रहण कराते भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतिनिधि , मुंगेर बिहार में जदयू की सरकार रिमोट से चल रही है. जिसके कारण विकास ठप है और पुन: जंगल राज का आगाज हो चुका है. ये बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो अजफर शमशी ने सोमवार को आधे दर्जन लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराने के मौके पर कही. पार्टी के मुंगेर महानगर अध्यक्ष मणिशंकर भोलू ने लोगों को सदस्यता दिलायी. प्रदेश प्रवक्ता प्रो शमशी ने कहा कि नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के संदर्भ में जो दुष्प्रचार किया उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. कुरसी से तो हाथ धोना ही पड़ा अब राजनीतिक वजूद पर भी खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा से गठबंधन नीतीश कुमार के लिए नागवार था. किंतु बिहार को जातिवाद से तार-तार करने वाले व जंगल राज के प्रणेता लालू प्रसाद के गोद में बैठने पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य की जदयू सरकार हर मोरचे पर विफल है. बीपीएल परिवारों को लैपटॉप देने, स्कूली छात्राओं के सेनेटरी नैपकिन की घोषणा हवा-हवाई हो गयी है. इसी प्रकार टीइटी व एसइटी उत्तीर्ण युवक-युवतियों को नौकरी नहीं मिल रही. जबकि हजारों की संख्या में विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं. सरकारी दावों के अनुसार 8.71 करोड़ लोगों को सस्ती दर पर अनाज दिया जा रहा. जबकि सच्चाई यह है कि एक चौथाई लोगों को भी अनाज नहीं मिल रहा. मौके पर कुमारी दिव्या, प्रो. अमर कुमार सिन्हा, मो. महताब सहित आधे दर्जन लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलायी गयी.