छत्तीसगढ़ नक्सली हमले के बाद पुलिस अलर्ट
मुंगेर : छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद मुंगेर पुलिस ने भी हाई अलर्ट जारी किया है और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थानाध्यक्षों को विशेष चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है. खासकर खड़गपुर, टेटियाबंबर, संग्रामपुर एवं धरहरा थाना पुलिस को अपनी खूफिया सूत्र को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है. नक्सल प्रभावित मुंगेर […]
मुंगेर : छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद मुंगेर पुलिस ने भी हाई अलर्ट जारी किया है और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थानाध्यक्षों को विशेष चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है. खासकर खड़गपुर, टेटियाबंबर, संग्रामपुर एवं धरहरा थाना पुलिस को अपनी खूफिया सूत्र को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है.
नक्सल प्रभावित मुंगेर जिले में नक्सलियों के गतिविधि को देखते हुए पूर्व से ही पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. तीन दिन पूर्व ही सीआरपीएफ, एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में धरहरा के पैसरा जंगल में छापेमारी की गयी थी. जहां माओवादियों के संरक्षण में अवैध हथियार निर्माण के कारोबार का उद्भेदन किया गया था.
पुलिस ने अर्द्धनिर्मित हथियार के साथ ही बड़े पैमाने पर हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये थे. इधर सोमवार को छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बाद नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष चौकसी के आदेश दिये गये हैं. एएसपी अभियान नवीन कुमार के नेतृत्व में नक्सलियों के गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.