बमबारी व गोलीबारी से दहशत में हैं व्यवसायी
दहशत में जी रहे व्यवसायी प्रतिनिधि , टेटियाबंबर टटियाबंबर थाना क्षेत्र के बंबर कचहरी चौक के समीप सोमवार की देर रात अपराधियों द्वारा किराना व्यवसायी के घर बमबारी व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना मे व्यवसायी के घर के खिड़की का सीसा टूट गया और किसी के हताहत होने की सूचना […]
दहशत में जी रहे व्यवसायी प्रतिनिधि , टेटियाबंबर टटियाबंबर थाना क्षेत्र के बंबर कचहरी चौक के समीप सोमवार की देर रात अपराधियों द्वारा किराना व्यवसायी के घर बमबारी व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना मे व्यवसायी के घर के खिड़की का सीसा टूट गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्राप्त समाचार के अनुसार बंबर कचहरी चौक निवासी सह किराना व्यवसायी सुरेंद्र केसरी व गुड्डु केसरी के घर पर अज्ञात अपराधियों ने बमबारी व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.
सुरेंद्र केसरी ने बताया कि अपराधियों ने तीन बम विस्फोट किये एवं 15 चक्र गोलियां चलायी. लेकिन किस वजह से घटना को अंजाम दिया गया है इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है. इस घटना से क्षेत्र के व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. हालांकि घटना से इतना तो साफ है कि अपराधियों ने व्यवसायियों में दहशत बनाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें किसी व्यक्ति को निशाना न बनाकर सिर्फ दहशत पैदा किया गया.
जबकि व्यवसायियों से अपराधियों द्वारा पूर्व में भी रंगदारी की वसूली की जा चुकी है. लेकिन इस संदर्भ में न तो व्यवसायी कुछ बोलने को तैयार है न ही पुलिस. ऐसा प्रतीत होता है कि इस घटना के पीछे बड़े गिरोह का हाथ है. घटना की खबर सुनते ही टेटियाबंबर थाना प्रभारी रंजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. व्यवसायी सुरेंद्र केसरी ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है.