बाल कुपोषण पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : कार्यशाला को संबोधित करते चिकित्सक प्रतिनिधि , असरगंज असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को केयर इंडिया के सौजन्य से बाल कुपोषण पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम शंकर सिंह ने की. मौके पर श्वेता पाठक, आदित्य कुमार, राजीव कुमार, […]
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : कार्यशाला को संबोधित करते चिकित्सक प्रतिनिधि , असरगंज असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को केयर इंडिया के सौजन्य से बाल कुपोषण पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम शंकर सिंह ने की. मौके पर श्वेता पाठक, आदित्य कुमार, राजीव कुमार, पवन झा सहित एएनएम व आशा फेसिलेटर मौजूद थी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर पर रोक लगााना. डीपीओ आदित्य कुमार ने सभी एएनएम महिलाओं की डिलेवरी के समय विशेष ध्यान रखें और सुरक्षित प्रसव कराने के संबंध में विस्तार से बताया. उन्होंने बाल कुपोषण कैसे दूर हो इसके लिए माताओं को समय-समय पर आयरन की गोली एवं जांच कराने की बात कही. वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजलपुर में दयनीय स्थिति के बारे में बताया और उनकी स्थिति में सुधार करने का निर्देश दिया. इस संबंध में उन्होंने कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं की गयी तो इसके बारे में वरीय पदाधिकारी को सूचना दी जायेगी. साथ लोगों को जागरूक करने की भी बात कही गयी.