नियुक्ति की मांग को लेकर एकजुट हुए प्रशिक्षु
फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : बैठक करते प्रशिक्षु प्रतिनिधि , जमालपुरइस्ट कॉलोनी स्थित केंद्रीय संस्थान के प्रांगण में आइसीएफ अखिल बिहार प्रशिक्षु संघ की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता अमित मेहरा ने की. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा एक्ट अप्रेंटिश का प्रशिक्षण चेन्नई में प्राप्त करने के बावजूद वर्षों से उन लोगों को बैठा […]
फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : बैठक करते प्रशिक्षु प्रतिनिधि , जमालपुरइस्ट कॉलोनी स्थित केंद्रीय संस्थान के प्रांगण में आइसीएफ अखिल बिहार प्रशिक्षु संघ की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता अमित मेहरा ने की. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा एक्ट अप्रेंटिश का प्रशिक्षण चेन्नई में प्राप्त करने के बावजूद वर्षों से उन लोगों को बैठा कर रखा गया है. इससे प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं में गहरी निराशा बनी हुई है. ऐसे युवाओं की संख्या लगभग 600 है जो रोजी-रोजगार के प्रति संशय की स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद से इस संबंध में मिल कर रेल मंत्री से भेंट कराने की गुहार लगायी जायेगी. ताकि उन्हें जमालपुर के क ेप्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को नियुक्ति के लिए ज्ञापन सौंपा जा सके. चंदन पासवान ने कहा कि प्रशिक्षुओं की नियुक्ति को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 11 दिसंबर को पुन: एक बैठक की जायेगी. मौके पर मनीष, अजय, पंकज, राजीव, शशि, सुजीत, विभाकर, साकेत रंजन, राजकिशोर, बबलू सहित दर्जनों प्रशिक्षु उपस्थित थे.