फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : स्टेशन परिसर स्थित शौचालय प्रतिनिधि , जमालपुर स्टेशन प्रबंधन की लापरवाही के कारण साहेबगंज लूप लाइन के जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन पर आये दिन रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी ट्रेन डिसप्ले बोर्ड खराब रहता है तो कभी पूछताछ काउंटर का माइक काम नहीं करता. कोच डिसप्ले बोर्ड नहीं जलने की शिकायत तो आम है. ऐसा ही नजारा बुधवार को देखने को मिला जब प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पे एंड यूज शौचालय में पानी नहीं रहने के कारण यात्री परेशान दिखे.बताया गया कि प्रात: 9 बजे से 1 बजे तक शौचालय का पानी बंद रहा. जिससे यात्रियों को स्टेशन परिसर पर परेशान देखा गया. महिला यात्रियों को सर्वाधिक परेशानी थी. संचालक गुलशन कुमार ने बताया कि पूर्व में यह शौचालय सुलभ इंटरनेशनल के जिम्मे था. पहली दिसंबर से एक एनजीओ द्वारा इसे चलाया जा रहा है. लेकिन आइओडब्लू का भॉल्व मैन यहां का पानी बंद कर देता है. उन्होंने बताया कि बुधवार को भी पानी चार घंटा तक बंद कर दिया गया था. इस संबंध में कार्यकारी स्टेशन प्रबंधक केजीपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी तथा आइओडब्लू से इस संबंध में जानकारी ली जायेगी. दोषी पाये जाने पर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
शौचालय में पानी नहीं रहने से यात्री रहे हलकान
फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : स्टेशन परिसर स्थित शौचालय प्रतिनिधि , जमालपुर स्टेशन प्रबंधन की लापरवाही के कारण साहेबगंज लूप लाइन के जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन पर आये दिन रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी ट्रेन डिसप्ले बोर्ड खराब रहता है तो कभी पूछताछ काउंटर का माइक काम नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement