शिविर में रेलकर्मियों की शिकायतों का हुआ निबटारा

फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : उपस्थित रेल अधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुर रेल इंजन कारखाना के डब्लूआरएस-2 के कैसनव बोगी शॉप में गुरुवार को कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 13 रेलकर्मियों की शिकायतों का ऑन स्पॉट निबटारा किया गया. अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने की. संचालन एपीओ एनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 9:02 PM

फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : उपस्थित रेल अधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुर रेल इंजन कारखाना के डब्लूआरएस-2 के कैसनव बोगी शॉप में गुरुवार को कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 13 रेलकर्मियों की शिकायतों का ऑन स्पॉट निबटारा किया गया. अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने की. संचालन एपीओ एनके सिंघो ने किया. डब्लूआरएस-2 के अर्जुन प्रसाद शर्मा ने एमएसीपी लाभ नहीं मिलने के संबंध में शिकायत की. जिसे बताया गया कि जल्द ही यह लाभ मिल जायेगा. उमाशंकर रजक ने कनीय कर्मचारी के संतुल्य वेतन भुगतान की शिकायत की. जिसके वेतन में संशोधन करने का आदेश दिया गया. हिमाचल कुमार ने अंबाला मंडल से सेवा पुस्तिका अबतक नहीं मिलने की शिकायत की. बताया गया कि अंबाला मंडल रेल प्रबंधक से इस संबंध में संपर्क साधा गया है. शशि किशोर प्रसाद ने वेतन विसंगति दूर करने का ेलेकर शिकायत की. अरविंद कुमार चौधरी, राजीव कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार मंडल ने रेलवे क्वार्टरों की मरम्मती नहीं होने की शिकायत की. जिन्हें बताया गया कि चालू जोन में कार्य संपादित कर लिया जायेगा. मौके पर राजीव कुमार सहित 11 कर्मचारियों ने वर्कशॉप रोड तक स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की. जिन्हें बताया गया कि कार्य संपन्न हो चुका है. मौके पर रेल अधिकारी एके हलधर, तरुण कुमार, आर नतेश, एसके सिंह, पी हलधर, सीएमएस डॉ रक्षित, डॉ आरके सिन्हा सहित विभिन्न कल्याण निरीक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version