सुरक्षा मांगने प्रेमी-प्रेमिका पहुंचे थाना

संग्रामपुर : एक बार फिर प्रेम विवाह करने वाली जोड़ी को समाज एवं परिजनों की प्रताड़ना व धमकी का शिकार होना पड़ा है. धमकी से भयभीत प्रेमी-प्रेमिका से पति-पत्नी जोड़ा शुक्रवार को सुरक्षा की गुहार लगाने संग्रामपुर थाना पहुंचा. जहां थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने लड़के के परिजनों को बुलवाया और धमकी देने या गाली-गलौज करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 10:02 PM

संग्रामपुर : एक बार फिर प्रेम विवाह करने वाली जोड़ी को समाज एवं परिजनों की प्रताड़ना व धमकी का शिकार होना पड़ा है. धमकी से भयभीत प्रेमी-प्रेमिका से पति-पत्नी जोड़ा शुक्रवार को सुरक्षा की गुहार लगाने संग्रामपुर थाना पहुंचा. जहां थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने लड़के के परिजनों को बुलवाया और धमकी देने या गाली-गलौज करने से मना करने पर सुलह कराया.

प्राप्त समाचार के अनुसार बलिया गांव की प्रियंका कुमारी एवं मालचक गांव के सुदर्शन मंडल अरसे से एक दूसरे से प्रेम करते थे. 13 नवंबर 2014 को दोनों ने भागलपुर नोटरी में जाकर कानूनन विवाह कर लिया. प्रेमी सुदर्शन पटना में प्राइवेट नौकरी करता था. जहां शादी के बाद ये दोनों जाकर रहने वाले. शुक्रवार की सुबह दोनों संग्रामपुर थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी. प्रेमी युगल ने शिकायत की कि लड़की के माता-पिता को सुदर्शन के मामा-मामी जो बलिया गांव के ही निवासी हैं बराबर गाली-गलौज व मारपीट की धमकी देते हैं.

सुदर्शन के मामा सबल हैं और प्रियंका के माता-पिता कमजोर. इस कारण से दोनों भयभीत रहते हैं. उन्होंने कहा कि जिस समय वे बलिया पहुंचे उस समय भी सुदर्शन के मामा-मामी प्रियंका के परिजनों को तथा स्वयं उन्हें भी जान मारने की धमकी देने लगे. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने सुदर्शन के मामा को बुला ऐसी किसी हरकत से मना करते हुए कहा कि प्रेमी युगल को घर भेज दिया. लड़के मामा का कहना था कि प्रियंका की मां ने ही गुपचुप शादी करवायी है. अन्यथा जातीय विवाह सबों की मरजी से भी संभव था.

Next Article

Exit mobile version