महासमाधि के अवसर पर श्रद्धांजलि व भक्ति कार्यक्रम

फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : पौधरोपण प्रतिनिधि , बरियारपुर सीतारामपुर नजीरा में शनिवार को योग गुरु परमहंस स्वामी सत्यानंद की महा समाधि लेने की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित लोगों ने मौन धारण एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही भक्ति कार्यक्रम एवं पौधरोपण कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : पौधरोपण प्रतिनिधि , बरियारपुर सीतारामपुर नजीरा में शनिवार को योग गुरु परमहंस स्वामी सत्यानंद की महा समाधि लेने की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित लोगों ने मौन धारण एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही भक्ति कार्यक्रम एवं पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता ओंकार प्रसाद सिंह ने की. जबकि संचालन डॉ देवकीनंदन सिंह ने की. वक्ताओं ने स्वामी जी को योग का अवतार बताते हुए कहा कि स्वामी सत्यानंद जी महापरायण के दिन तक आध्यात्मिक ज्ञान का प्रकाश फैलाते रहे. इस अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना, महा मृत्युंजय मंत्र पाठ, गायत्री पाठ के साथ ही हवन व जाप किया गया. कुंवारी कन्याओं को भोजन करवाकर दक्षिणा दिया गया. इससे पूर्व स्वामी जी की स्मृति में पौधरोपण किया गया. मौके पर मदन सिंह, विरबल सिंह, रामचंद्र प्रसाद शर्मा, नंदलाल शर्मा, मोहित सिंह, शिवल सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version