नैतिकता के लिए अणुव्रत आंदोलन आवश्यक : आयुक्त
फोटो संख्या : 5,6फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित करते आयुक्त व उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधि, मुंगेरउपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी मुंगेर के सभागार में रविवार को राष्ट्रीय अणुव्रत शिक्षक संसद मुंगेर शाखा द्वारा शिक्षा संगोष्ठी पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल […]
फोटो संख्या : 5,6फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित करते आयुक्त व उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधि, मुंगेरउपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी मुंगेर के सभागार में रविवार को राष्ट्रीय अणुव्रत शिक्षक संसद मुंगेर शाखा द्वारा शिक्षा संगोष्ठी पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार एवं विशिष्ट अतिथि स्वामी डॉ अखिलेंद्र थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय संयोजक नवल किशोर सिंह ने की. जबकि मंच संचालन जिला संयोजक सुरेश मालाकार ने किया. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि इस संस्था की आवश्यकता समाज को है. लोगों में नैतिकता बनाये रखने के लिए अणुव्रत आंदोलन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यदि शिक्षक अपने आप में नैतिक सुधार कर ले तो वे बच्चों को भी नैतिकता का पाठ पढ़ा सकते हैं. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षक की जो स्थिति बनी है उसमें समाज व छात्रों की भी भूमिका है. जिसके कारण नैतिकता में गिरावट आयी है. उन्होंने अपने छात्र जीवन की याद को ताजा करते हुए कहा कि उस समय सड़क पर यदि शिक्षक दिख जाते थे तो उनके भय से रास्ता बदल लेता था. लेकिन वर्तमान समय में छात्रों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. इससे पूर्व बैद्यनाथ बालिका प्लस टू की छात्रा शिवानी शर्मा, सोहानी कुमारी,सुमन कुमारी, वनशिका वागलर,मोनिका कुमारी, कोमल कुमारी, स्नेहा कुमारी,नगमा प्रवीण व स्वीटी कुमारी ने अतिथियों के लिए स्वागत गान एवं अणुव्रत गीत प्रस्तुत किये. मौके पर प्रो साधु शरण सुमन,हेमंत कुमार, राणा शैलेंद्र,मुदित कुमार,ऋषिदेव प्रसाद यादव एवं विष्णुदेव सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.