सात दिवसीय विराट संतमत सत्संग 23 से

प्रतिनिधि , जमालपुरमुंगेर जिला का केंद्र संतमत सत्संग आश्रम नयागांव जमालपुर में सत्संगियों की आवश्यक बैठक उपाध्यक्ष डॉ परमानंद मंडल की अध्यक्षता में हुई. संचालन सचिव शिव नारायण मंडल ने किया. बैठक में महर्षि संत सेवी जी महाराज की पुण्यतिथि मनाने सहित अनेक निर्णय लिये गये. सर्वसम्मति से 20 दिसंबर को नयागांव आश्रम में महर्षि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 10:02 PM

प्रतिनिधि , जमालपुरमुंगेर जिला का केंद्र संतमत सत्संग आश्रम नयागांव जमालपुर में सत्संगियों की आवश्यक बैठक उपाध्यक्ष डॉ परमानंद मंडल की अध्यक्षता में हुई. संचालन सचिव शिव नारायण मंडल ने किया. बैठक में महर्षि संत सेवी जी महाराज की पुण्यतिथि मनाने सहित अनेक निर्णय लिये गये. सर्वसम्मति से 20 दिसंबर को नयागांव आश्रम में महर्षि संत सेवी जी महाराज की 95 वीं पावन जयंती पर अनेक कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया. बताया गया कि इस अवसर पर प्रभातफेरी, भजन, प्रवचन एवं भंडारा का आयोजन किया जायेगा. वहीं स्थानीय डीडी तुलसी गुरु निवास भवन में भी 23-29 दिसंबर तक सात दिवसीय संतमत का विराट सत्संग एवं ध्यान साधना शिविर का 11 वां वार्षिक आयोजन का भी निर्णय लिया गया. ध्यान साधना शिविर में भाग लेने वाले स्वस्थ व सुयोग्य साधकों से 15 दिसंबर तक आवेदन आश्रम में सौंपने को कहा गया. सत्संगियों ने कहा कि डीडी तुलसी भवन से सद्गुरु महर्षि मेंहीं और उनके परम शिष्य महर्षि संत सेवी का गहरा लगाव था. वे अपने जीवनकाल में यहां ध्यान साधना और सत्संग के प्रचार के लिए प्रत्येक वर्ष यहां पहुंचते थे. मौके पर प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया, सीताराम वैद्य, कन्हैया लाल, शंकर पंडित, सिंघेश्वर साह, विजय मंडल, अजय ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version