दुष्कर्म कर हत्या के मामले की एफएसएल की टीम ने की जांच
फोटो संख्या : 12,13 फोटो कैप्सन : आरोपी से पूछताछ करते एसपी व जांच करती एफएसएल की टीम प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर खड़गपुर में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म सह हत्या के मामले में जहां आरोपी सिकंदर मोदी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं फोरेंसिक जांच दल ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल […]
फोटो संख्या : 12,13 फोटो कैप्सन : आरोपी से पूछताछ करते एसपी व जांच करती एफएसएल की टीम प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर खड़गपुर में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म सह हत्या के मामले में जहां आरोपी सिकंदर मोदी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं फोरेंसिक जांच दल ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा व एएसपी अभियान नवीन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की. दुष्कर्म सह हत्या के मामले में मुंगेर पुलिस के अनुरोध पर फोरेंसिक जांच टीम दोपहर बाद खड़गपुर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. संजीव कुमार के नेतृत्व में आये चार सदस्यीय दल ने घटनास्थल से मिट्टी, रक्त के नमूने, कपड़ा तथा कपड़े पर लगे रक्त का सैंपल संग्रह कर अपने साथ ले गयी. इधर इस मामले में एसपी ने आरोपी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की. पूछताछ के दौरान आरोपी सिकंदर ने स्वीकार किया कि विनय राम से उसका पुराना दुश्मनी है और वह मौके के तलाश में था. वैसे उसने कहा कि उसका इरादा हत्या करना नहीं था किंतु दुष्कर्म के बाद वह फंस नहीं जाय इसलिए उसने हत्या कर दिया.