बिजली टावर में कार्यरत मजदूर की संदेहास्पद मौत
प्रतिनिधि , धरहरा धरहरा थाना क्षेत्र के सिंघिया बहियार स्थित मैनमा टाल में सोमवार को एक शव बरामद किया जो एक बबूल के पेड़ से टंगा हुआ था. शव की पहचान पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना क्षेत्र के कुकरौन अमारी गांव निवासी मितन ऋषिदेव का पुत्र राजेश ऋषिदेव के रूप में किया गया. प्राप्त समाचार […]
प्रतिनिधि , धरहरा धरहरा थाना क्षेत्र के सिंघिया बहियार स्थित मैनमा टाल में सोमवार को एक शव बरामद किया जो एक बबूल के पेड़ से टंगा हुआ था. शव की पहचान पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना क्षेत्र के कुकरौन अमारी गांव निवासी मितन ऋषिदेव का पुत्र राजेश ऋषिदेव के रूप में किया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार राजेश ऋषिदेव मैनमा टाल में चल रहे बिजली टावर निर्माण कार्य में मजदूरी करता था. सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बबूल के पेड़ में एक चादर से टंगा हुआ शव देखा. जिसकी पहचान राजेश के रुप में किया गया. सूचना मिलते ही धरहरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं धरहरा थाना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.