केंद्र संचालन अवधि समाप्त होने के बाद बनती है उपस्थिति
बच्चे उपस्थित रहे या न रहे बन जाती है उपस्थिति फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : भोजन करते बच्चे प्रतिनिधि , जमालपुर समेकित बाल विकास परियोजना जमालपुर के अंतर्गत चल रहे अनेकों आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता बनी हुई है. आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के समय बालवाड़ी के बच्चों की उपस्थिति निर्धारित संख्या से 50 प्रतिशत […]
बच्चे उपस्थित रहे या न रहे बन जाती है उपस्थिति फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : भोजन करते बच्चे प्रतिनिधि , जमालपुर समेकित बाल विकास परियोजना जमालपुर के अंतर्गत चल रहे अनेकों आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता बनी हुई है. आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के समय बालवाड़ी के बच्चों की उपस्थिति निर्धारित संख्या से 50 प्रतिशत से कम तो रहती ही है. संबद्ध सेविकाओं द्वारा कई केंद्रों पर वास्तविक उपस्थित बच्चों से अधिक की उपस्थिति पंजी में दिखायी जाती है. कई केंद्र की सेविका केंद्र संचालन की अवधि समाप्त होने के बाद ही बालवाड़ी के बच्चों की उपस्थिति बनाती है. इसके साथ ही ससमय केंद्र का संचालन भी नहीं हो पा रहा है. ऐसा ही मामला सोमवार को जमालपुर के शहरी क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिखायी पड़ा. केंद्र संख्या 92, वार्ड संख्या 4 नयागांव मुंगरोड़ा में दिन के 1:30 बजे केंद्र पर 16 बालवाड़ी के बच्चे पोषाहार का भोजन कर रहे थे. सहायिका एक छोटे डेकची से बच्चों को खाना खिला रही थी. पंजी में बच्चों की उपस्थिति नहीं बनायी गयी थी. पूछने पर उपस्थिति बनायी गयी. मात्र 16 बच्चों की उपस्थिति के बावजूद पंजी पर 27 बच्चों को उपस्थित दिखाया गया. वहीं उपस्थिति पंजी पर अन्य दिन 34-36 बच्चों की उपस्थिति दर्ज थी. सेविका रीता देवी ने बताया कि जो बच्चे खाना नहीं पसंद करते वे घर चले गये हैं. दिन के करीब 1:40 बजे केंद्र संख्या 101 मुंगेरौड़ा वार्ड संख्या 4 में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था. सेविका इंदु कुमारी तथा सहायिका कांता कुमारी ने बताया कि केंद्र में सोमवार को 17 बच्चे उपस्थित थे. जिन्हें अभी-अभी छुट्टी दे दी गयी. इस संबंध में सीडीपीओ पद्मजा जयश्री ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.