भाजपा मनायेगी पूर्व पीएम अटल की जयंती

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : बैठक करते भाजपाई प्रतिनिधि , जमालपुर भारती जनता पार्टी नगर इकाई जमालपुर की बैठक सोमवार को श्री मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष निशुतोष कुमार निशु ने की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मांझी-नीतीश की सरकार से ऊब चुकी है. बिहार की जनता को लगातार ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : बैठक करते भाजपाई प्रतिनिधि , जमालपुर भारती जनता पार्टी नगर इकाई जमालपुर की बैठक सोमवार को श्री मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष निशुतोष कुमार निशु ने की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मांझी-नीतीश की सरकार से ऊब चुकी है. बिहार की जनता को लगातार ये दोनों मिलकर दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. किंतु जनता लालू-नीतीश के कुशासन को पुरी तरह समझ चुकी है. साथ ही विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ जाने का भी मन बना चुकी है. अब कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी बनती है कि नीतीश-लालू द्वारा लायी गयी कुरीतियों से अवगत कराये. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री तथा भाजपा के अभिभावक अटल बिहारी की जयंती जुबली वेल चौक पर धूमधाम से मनाया जायेगा. इसके साथ ही आगामी 14 फरवरी के मारवाड़ी धर्मशाला में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सांसद और विधान पार्षद प्रतिनिधियों क्रमश: सुनील कुमार सिंह व राजीव कुमार को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर अर्जुन साह, प्रमोद कुमार प्रसाद, विनोद कुमार पासवान, सोनू शर्मा, कुंदन नाथ, मिथिलेश कुमार उर्फ पिंटू मिश्रा और राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version