तलाक के बाद भी अर्चना को प्रताडि़त कर रहा धर्मेंद्र

प्रतिनिधि , मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरपुर बांक निवासी धर्मेंद्र पासवान सात जन्मों के रिश्ते को तो अर्चना के साथ नहीं निभा पाया. अलबत्ता तलाक के बाद भी उसे प्रताडि़त कर रहा है. यहां तक कि उस पर आरोप लगा कर उसे बदनाम करने की घिनौनी साजिश भी कर रहा. विदित हो कि धर्मेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM

प्रतिनिधि , मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरपुर बांक निवासी धर्मेंद्र पासवान सात जन्मों के रिश्ते को तो अर्चना के साथ नहीं निभा पाया. अलबत्ता तलाक के बाद भी उसे प्रताडि़त कर रहा है. यहां तक कि उस पर आरोप लगा कर उसे बदनाम करने की घिनौनी साजिश भी कर रहा. विदित हो कि धर्मेंद्र एवं अर्चना की शादी वर्ष 1996 में हुई थी और इन्हें दो पुत्री व एक पुत्र भी हुए. किंतु धर्मेंद्र के प्रताड़ना से तंग आकर दोनों ने अलग रहने का फैसला किया तथा अक्तूबर 2013 में दोनों के बीच कानूनन रूप से तलाक हो गया. लेकिन धर्मेंद्र लगातार अर्चना पर लांछन लगा कर रहे परेशान कर रहा है. यहां तक कि इस मामले में कुमार रामानंद स्माकर उच्च विद्यालय धरहरा के एक शिक्षक मनोज कुमार चौधरी पर भी झूठा आरोप लगा दिया. जबकि उनका इस प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version