विधिज्ञ संध का चुनाव 9 जनवरी को, तैयारी प्रारंभ

फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : मुंगेर विधिज्ञ संघ प्रतिनिधि , मुंगेरमुंगेर विधिज्ञ संघ के चुनाव का बिगुल बज गया है. 8 पद के लिए 20 अधिवक्ताओं का चयन किया जाना है. जिसके लिए सदस्यता शुल्क अद्यतन कराने के लिए अधिवक्ताओं में होड़ लगी है. चुनाव मैदान में कूदने वाले अभ्यर्थी अपने समर्थक अधिवक्ताओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : मुंगेर विधिज्ञ संघ प्रतिनिधि , मुंगेरमुंगेर विधिज्ञ संघ के चुनाव का बिगुल बज गया है. 8 पद के लिए 20 अधिवक्ताओं का चयन किया जाना है. जिसके लिए सदस्यता शुल्क अद्यतन कराने के लिए अधिवक्ताओं में होड़ लगी है. चुनाव मैदान में कूदने वाले अभ्यर्थी अपने समर्थक अधिवक्ताओं के सदस्यता शुल्क अद्यतन कराने में लगे हुए हंै. विधिज्ञ संघ चुनाव को लेकर व्यवहार न्यायालय परिसर में चुनावी चर्चा जोर पकड़ने लगी है. चुनाव लड़ने के लिए कई गुट में अधिवक्ता बंट चुके हैं और पदों का बंटवारा किया जा रहा है. किस सीट के लिए किसे खड़ा किया जाय. चुनाव किस प्रकार जीता जाय इसके लिए विशेष रणनीति भी बनायी जा रही है. चुनाव के लिए तिथि की हुई घोषणा तिथि कार्यक्रम 19-20 दिसंबर मतदाता सूची का प्रकाशन21 दिसंबर मतदाता सूची में सुधार 22-23 दिसंबर नामांकन 24 दिसंबर स्कूटनी 9 जनवरी मतदान 10 जनवरी मतगणना किन पदों के लिए होगा चुनाव पद सीट की संख्या अध्यक्ष 01महासचिव 01उपाध्यक्ष 03संयुक्त सचिव 03सहायक सचिव 03अंकेक्षण 01कोषाध्यक्ष 01कार्यकारिणी सदस्य 07अधिवक्ता कृष्णनंदन बने आरओ मुंगेर विधिज्ञ संघ चुनाव को लेकर अधिवक्ता कृष्णनंदन सिंह निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हंै. जबकि चुनाव संपादन के लिए त्रि-सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. जिसमें विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अधिवक्ता विजय कुमार सिंह, सतीश प्रसाद शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version