हथकड़ी सहित दो अपराधी फरार
मुंगेर : कोतवाली थाना के पूरबसराय ओपी से बुधवार को पुलिस अभिरक्षा से दो अपराधी हथकड़ी सहित फरार हो गये. दोनों अपराधियों को पुलिस ने 15 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ओपी में तैनात मुंशी मो सुफियान आलम को निलंबित कर दिया. बरियारपुर […]
मुंगेर : कोतवाली थाना के पूरबसराय ओपी से बुधवार को पुलिस अभिरक्षा से दो अपराधी हथकड़ी सहित फरार हो गये. दोनों अपराधियों को पुलिस ने 15 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ओपी में तैनात मुंशी मो सुफियान आलम को निलंबित कर दिया.
बरियारपुर के घोरघट के रहनेवाले हैं दोनों : पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चुरंबा-पूरबसराय मार्ग से दो हथियार तस्कर हथियार लेकर डिलीवरी के लिए जा रहा है. सूचना पर मुफस्सिल इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष अभिनव दूबे, पूरबसराय ओपी प्रभारी कुमार सन्नी, सफियाबाद प्रभारी विश्वबंधु, झोआबहियार के नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चक्षुदान चुरंबा के पास दो तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से 15 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी मूल रूप बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट निवासी मो शाहेब उर्फ मो शाहबउद्दीन व मो मेहताब है. मो शाहेब पिछले कई वर्षो से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव में अपने बहन-बहनोई के घर रहता है.
बाहर धूप सेंक रहे थे पुलिसकर्मी : पुलिस ने दोनों अपराधियों को पूरबसराय ओपी पर लाया और हथकड़ी लगा कर रस्सा से बांध दिया.
हाजत नहीं रहने के कारण सिरिस्ता में ही कैदियों को रखा जाता है. दोनों अपराधियों को वहीं रखा गया. पुलिस अधिकारी व जवान ओपी में बाहर धूप सेंक रहे थे. उसी दौरान दोनों अपराधी रस्सा को काट कर थाना के पिछले भाग से भाग निकला. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने थाने में तैनात मुंशी मो सुफियान आलम को निलंबित कर दिया. साथ ही जांच भी प्रारंभ कर दी है.