58वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए मुंगेर से दो चयनित

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : चयनित प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. बिना किसी सहायता के भी यहां के खिलाड़ी जिले का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं. महाराष्ट्र के पूणे में आगामी 12 से 24 दिसंबर तक चलने वाली 58वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में मुंगेर राइफल एसोसिएशन की एक महिला सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:01 PM

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : चयनित प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. बिना किसी सहायता के भी यहां के खिलाड़ी जिले का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं. महाराष्ट्र के पूणे में आगामी 12 से 24 दिसंबर तक चलने वाली 58वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में मुंगेर राइफल एसोसिएशन की एक महिला सहित दो निशानेबाज का चयन किया गया है. प्रतियोगिता के 22 बोर राइफल पुरुष वर्ग के लिए लव प्रकाश शर्मा व 177 राइफल महिला वर्ग के लिए अमृता सिन्हा का चयन किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लव प्रकाश शर्मा 12 दिसंबर को पूणा के लिए रवाना हो रहे हैं. मुंगेर राइफल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव वीएस अहलुवालिया ने बताया कि टीम की तैयारी को देखते हुए अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. दूसरे प्रतियोगिता की तरह भी इस बार मुंगेर की झोली में गोल्ड मेडल आयेंगी. विदित हो कि लव प्रकाश शर्मा इससे पूर्व भी कई प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं. उन्होंने वर्ष 2008 में जालंधर में आयोजित जीवी मोवलंकर सूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. वर्ष 2011 में रांची में आयोजित 34वां नेशनल गेम में शर्मा ने क्वालिफाइ किया था. इतना ही नहीं अमृता सिन्हा लाल इंडियन टीम ट्रायल में पांच ट्रायल दे चुकी हैं. अगर वे अंडर 18 में शामिल होती हैं तो उनका चयन इंडिया टीम के लिए होगा.

Next Article

Exit mobile version