मुंगेर के मंगल की अररिया में मौत
कुरसेला/मुंगेर : एनएच 31 पर कटरिया सिमड़गाछ के समीप बुधवार रात ट्रक के कुचलने से खलासी की मौत हो गयी. ट्रक (जेएच नौ एच 3893) का खलासी सड़क किनारे लघुशंका कर रहा था. इसी बीच एक ट्रक ने आकर खलासी को कुचल दिया. इससे खलासी की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक खलासी मंगल […]
कुरसेला/मुंगेर : एनएच 31 पर कटरिया सिमड़गाछ के समीप बुधवार रात ट्रक के कुचलने से खलासी की मौत हो गयी. ट्रक (जेएच नौ एच 3893) का खलासी सड़क किनारे लघुशंका कर रहा था.
इसी बीच एक ट्रक ने आकर खलासी को कुचल दिया. इससे खलासी की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक खलासी मंगल दास (25) पिता सलदेव दस मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के गंगटा मोड का निवासी बताया जाता है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुरसेला थाना के अनि बीडी मुमरू ने घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के साथ दुर्घटना करने वाले ट्रक (बीआर 37 एफ 4369) को जब्त कर लिया.
थाना पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के साथ मृत खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. जिस ट्रक का खलासी दुर्घटना का शिकार हुआ वह सुपौल से भागलपुर की ओर जा रहा था. खलासी को कुचलने वाला ट्रक भी नवगछिया की ओर जा रहा था. माना जा रहा है कि घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना घटित हुई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.