14.असरगंज की खबरें :-

एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न असरगंज . आगामी 20 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इसको लेकर वार्ड सदस्यों के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता सीडीपीओ चंचला कुमारी ने की. प्रशिक्षण में वार्ड सदस्यों को बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 10:01 PM

एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न असरगंज . आगामी 20 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इसको लेकर वार्ड सदस्यों के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता सीडीपीओ चंचला कुमारी ने की. प्रशिक्षण में वार्ड सदस्यों को बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर किये जा रहे कार्यों को पारदर्शिता बनाने के लिए अंकेक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है. शिविर में लगभग 40 वार्ड सदस्य मौजूद थे. तीन दिवसीय परिचर्चा 16 से असरगंज . असरगंज राजबनैली दुर्गा मंदिर परिसर में आगामी 16 दिसंबर से तीन दिवसीय 14 वां शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी क्षेत्रीय शिव शिष्ट परिवार द्वारा दिया गया. परिचर्चा में शिव गुरु मिशन के संस्थापक स्वामी अनुरागानंद जी महाराज द्वारा परिचर्चा किया जायेगा.किसानों को दी गयी खेती की जानकारी असरगंज . दिशा विहार के तत्वावधान में प्रखंड के ट्रायसम भवन में असरगंज एवं तारापुर के किसान क्लब के सदस्यों को रबी फसल की खेती के बारे में बताया गया. प्रशिक्षक सह वैज्ञानिक अमित कुमार द्वारा किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से रबी की खेती के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. मौके पर जिला सचिव अभय कुमार अकेला मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version