सीएस ने पीएचसी प्रभारी को लगायी फटकार

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : जांच करते सीएस प्रतिनिधि , बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में गुरुवार को विषपान से पीडि़त मरीज रविश कुमार को उचित सुविधा पीएचसी से नहीं मिलने पर सिविल सर्जन डॉ जवाहर प्रसाद सिंह ने रोष व्यक्त किया. उन्होंने पीएचसी प्रभारी डॉ बलराम प्रसाद साह को हिदायत दी कि रोगियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 10:01 PM

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : जांच करते सीएस प्रतिनिधि , बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में गुरुवार को विषपान से पीडि़त मरीज रविश कुमार को उचित सुविधा पीएचसी से नहीं मिलने पर सिविल सर्जन डॉ जवाहर प्रसाद सिंह ने रोष व्यक्त किया. उन्होंने पीएचसी प्रभारी डॉ बलराम प्रसाद साह को हिदायत दी कि रोगियों को बेहतर सुविधा प्रदान के लिए उन्हें यहां तैनात किया गया है. नौकरी सिर्फ वेतन उठाने के लिए नहीं करें बल्कि उसके प्रति जवाबदेह बने. गुरुवार को मरीज विषपान किये गये रविश कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए इस केंद्र पर परिवारवालों ने लाया. तो मरीज को कोई बेड उपलब्ध नहीं कराया गया ना ही स्ट्रेचर ही उपलब्ध कराया गया था. जिस कारण मरीज घंटों बरामदे फर्श पर पड़ा रहा तथा एंबुलेंस 22 नवंबर 2014 से ही खराब है. जिसकी कोई सूचना सीएस को भी उपलब्ध नहीं करवायी गयी थी. सीएस ने कड़ी फटकार लगाते हुए पीएचसी प्रभारी से कहा कि क्यों नहीं समय पर संचिका बढ़ाया जाता है. जब एंबुलेंस खराब हुआ तो इस पंद्रह हजार रुपये से कम खर्च आने पर जल्द ठीक करवा लेना चाहिए. अगर इससे ज्यादा राशि खर्च होती है. तो एमवीआइ करवा कर तुरंत संचिका भेजा जाना चाहिए था. अगर एंबुलेंस खराब भी हो गया तो मरीजों के लिए गाड़ी की व्यवस्था पीएचसी प्रभारी करेंगे जो व्यय आयेगा उसे विभाग द्वारा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version