असुविधाओं के बीच ड्यूटी कर रहे जवान
जमालपुर : राज्य में रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. ये बातें रेल पुलिस के अपर महानिदेशक केएस द्विवेदी ने शुक्रवार को रेल जिला मुख्यालय जमालपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने बताया कि […]
जमालपुर : राज्य में रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. ये बातें रेल पुलिस के अपर महानिदेशक केएस द्विवेदी ने शुक्रवार को रेल जिला मुख्यालय जमालपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने बताया कि जमालपुर जिला में रेल पुलिस की स्थिति अत्यंत खराब है.
पुलिसकर्मियों के भवन और शौचालय की सुविधा सही नहीं है. उनके आवासीय परिसर भी सुरक्षित नहीं है. सरकार पहले रेल पुलिस कर्मियों की स्थिति में सुधार लायेगी तथा उन्हें और भी बेहतर व सुरक्षित बनायेगी ताकि रेल पुलिस कर्मी अपना सर्वोतम सेवा दे सके. उन्होंने बताया कि आज भवन की स्थिति ऐसी है कि कई रेलवे स्टेशनों पर रेल पुलिस को बसेरा डाल कर रहना पड़ रहा है.
जल्द ही रेल पुलिस कर्मियों के लिए बैरेक निर्माण का आश्वासन मिला है. उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा को लेकर भी रेल पुलिस तत्पर है. ट्रेनों में सुरक्षा बल को तैनात किया जा रहा है और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराना उनकी पहली प्राथमिकता है. मौके पर रेल पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद मौजूद थे.
* वाहनों से राशि वसूलते एक धराया
शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के बहादुरपुर-ऋषिकुंड मार्ग पर मंदिर बनाने के नाम पर वाहनों से अवैध राशि उगाही के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि भैसाकोल निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मार्ग में ट्रक और बड़े वाहनों से मंदिर बनाने को लेकर चंदा के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी.