शिशु मेला का आकर्षण रहा चिडि़या घर

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : शिशु मेला प्रतिनिधि , जमालपुरडॉ कार्तिक सरस्वती शिशु मंदिर मुंगरौड़ा में शनिवार को शिशु मेला का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य प्रभाकर अंबष्ट की अगुआई में आयोजित शिशु मेला का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद एवं मंत्री रतन घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : शिशु मेला प्रतिनिधि , जमालपुरडॉ कार्तिक सरस्वती शिशु मंदिर मुंगरौड़ा में शनिवार को शिशु मेला का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य प्रभाकर अंबष्ट की अगुआई में आयोजित शिशु मेला का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद एवं मंत्री रतन घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि भारती शिक्षा समिति द्वारा आयोजित विद्यालयों में पठन-पाठन सीबीएसइ पाठ्यक्रम पर आधारित है. उसके अलावा खेलकूद एवं अन्य आवश्यक जानकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के लिए अलग से कार्यक्रमों के आयोजन किये जाते हैं. इसी कड़ी में शिशु मेला का भी आयोजन किया गया. जहां बच्चों के लिए गुडि़या घर, चिडि़या घर, उपलब्धि कक्ष एवं विभिन्न खाद्य ब्यंजनों के स्टॉल लगाये गये. प्रधानाचार्य ने कहा कि चिडि़या घर लगा कर बच्चों को पर्यावरण के सभी जीव-जंतुओं के संबंध में सम्यक जानकारी देने का प्रयास किया गया है. इस बीच बच्चों में चिडि़या घर आकर्षण का केंद्र बना रहा. जहां खरगोश, बत्तख सहित अन्य जंतुओं को रखा गया था. मौके पर आचार्य डॉ राम किशोर, संजय, सुधा, विजय, सीता, वरुण सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version