मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : जाम में फंसा वाहन प्रतिनिधि , जमालपुर नयारामनगर थाना के इंदरुख पश्चिमी पंचायत निवासी भूखन मंडल की मौत को लेकर शनिवार को डकरा पुल के निकट आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर दिया. वह अशर्फी मंडल का पुत्र था तथा उसकी मौत जमुई में एक सड़क हादसे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : जाम में फंसा वाहन प्रतिनिधि , जमालपुर नयारामनगर थाना के इंदरुख पश्चिमी पंचायत निवासी भूखन मंडल की मौत को लेकर शनिवार को डकरा पुल के निकट आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर दिया. वह अशर्फी मंडल का पुत्र था तथा उसकी मौत जमुई में एक सड़क हादसे में हो गयी थी. प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया तथा मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये प्रदान किये. प्राप्त समाचार के अनुसार ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर मृतक के शव को राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर रख कर जाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की. दूसरी ओर जाम से दर्जनों यात्री वाहन व मालवाहक वाहन घंटों सड़क पर लगे रहे और यात्रियों को भी परेशानी हुई. घटना की सूचना पाते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अमले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों से वार्ता की. उन्होंने मृतक की पत्नी उषा देवी को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत दस हजार रुपये प्रदान किये. मौके पर प्रखंडकर्मी सुंदरम, इंदरुख पश्चिमी के मुखिया नरेंद्र यादव उर्फ सुरेंद्र यादव, पूर्व मुखिया राम प्रसाद मंडल तथा सरपंच विजय मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version