विद्युत शिविर के लिए 102 लाभुकों ने दिया आवेदन
फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : आवेदन के लिए लगी भीड़ प्रतिनिधि , जमालपुर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय जमालपुर में शनिवार को शिविर लगाकर नये कनेक्शन के आवेदन लिये गये. शहरी क्षेत्र के कनीय अभियंता नीरज कुमार सौरभ के नेतृत्व में लगाये गये शिविर में कुल 102 उपभोक्ताओं ने आवेदन दिया. बताया गया कि […]
फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : आवेदन के लिए लगी भीड़ प्रतिनिधि , जमालपुर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय जमालपुर में शनिवार को शिविर लगाकर नये कनेक्शन के आवेदन लिये गये. शहरी क्षेत्र के कनीय अभियंता नीरज कुमार सौरभ के नेतृत्व में लगाये गये शिविर में कुल 102 उपभोक्ताओं ने आवेदन दिया. बताया गया कि आवेदन के आलोक में एक महीने के अंदर उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा. दूसरी ओर आवेदन सौंपने वाले उपभोक्ताओं की शिकायत रही कि कार्यालय में आवेदन सौंपने के बाद न तो उन्हें कोई पावती रसीद दी गयी और न ही किसी भी प्रकार का कोई नंबर उपलब्ध कराया गया. ऐसे में निकट भविष्य में अपने आवेदन की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.