धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स अध्यक्षों की बैठक

असरगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में रविवार को पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष जय किशोर यादव ने की. बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित धान अधिप्राप्ति के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी के गोदाम प्रभारी शिव शंकर झा को असरगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 10:02 PM

असरगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में रविवार को पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष जय किशोर यादव ने की. बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित धान अधिप्राप्ति के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी के गोदाम प्रभारी शिव शंकर झा को असरगंज धान अधिप्राप्ति कार्य से अलग रखने का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पारित किया गया. पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि गोदाम प्रभारी द्वारा पिछले वर्ष क्रय किये गये धान की मापी के लिए जबरन 20 रुपया प्रति क्विंटल राशि वसूलते थे. जिस कारण पैक्स द्वारा भी किसानों से अतिरिक्त राशि लेने के लिए बाध्य होना पड़ा था. साथ ही गोदाम प्रभारी द्वारा पैक्स अध्यक्षों के साथ व्यवहार भी ठीक नहीं था. पिछले वर्ष भी उन्हें हटाने की मांग की गयी थी. बावजूद पुन: इस वर्ष उन्हें गोदाम प्रभारी बनाया गया है. जिससे पैक्स अध्यक्षों में नाराजगी व्याप्त है. पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि गोदाम प्रभारी को हटाने के लिए जिलाधिकारी से लेकर विभागीय पदाधिकारी से अपील किया जायेगा. मौके पर पैक्स अध्यक्ष प्रो. दिलीप रंजन, लक्ष्मण यादव, जय प्रकाश यादव, अभय शंकर सिंह, जय किशोर यादव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version