युवक की मौत के बाद परिजनो ंमें मचा कोहराम

अब हमरा केय देखते हो…फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, बरियारपुर नयारामनगर थाना क्षेत्र के इटहरी गांव निवासी राजेश कुमार उर्फ भंगिया की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, जबकि हत्या के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 10:02 PM

अब हमरा केय देखते हो…फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, बरियारपुर नयारामनगर थाना क्षेत्र के इटहरी गांव निवासी राजेश कुमार उर्फ भंगिया की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, जबकि हत्या के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. मृतक अपने पीछे बंदी और तीन छोटे बच्चे नीरज, शिवम, सत्यम कुमार को छोड़ गया, जबकि वृद्ध माता चंचल देवी व पिता हरे राम सिंह का रो-रो बुरा हाल हो रहा था. पत्नी के करुण क्रंदन से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. पत्नी वंदना देवी रोते हुए कह रही थी कि अब हमरा तीन बच्चा के केय पढ़ेते-लिखेते हो भगवान. के हमरा देखते हो. तीनों बच्चे शव के पास खड़े थे. शव को देख रहे थे. उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था कि उसके पिता के साथ क्या हुआ है. माता चंचल देवी पुत्र के शव से लिपट कर रो रही थी. उसकी आंखों से लगातार आंसूओं की धार बह रही थी. मां रोते हुए कहती जा रही थी कि दुश्मनवा हमरा मार देते हमरा बेटा के काहे मारलके हो. दुश्मनवा पैसे लेने बुलेलके और मार देलके हो. कहते हैं एसपीपुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि राजेश कुमार की हत्या रुपये के लेन-देन में हुई है. नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि राजेश भी आपराधिक चरित्र का था तथा एक सप्ताह पूर्व ही वह जेल से जमानत पर निकला था.

Next Article

Exit mobile version