सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर भाजपा की बैठक
प्रतिनिधि, जमालपुर मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर परिसर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नीशुतोष कुमार नीशु ने की. बैठक में सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. नगर अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय सांसद एवं विधान पार्षद के कार्य-कलापों से भाजपा कार्यकर्ताओं के […]
प्रतिनिधि, जमालपुर मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर परिसर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नीशुतोष कुमार नीशु ने की. बैठक में सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. नगर अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय सांसद एवं विधान पार्षद के कार्य-कलापों से भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच सम्मान व विश्वास बढा है. कार्यकर्ता बुलंद हौसले के साथ सामने आकर किसी प्रकार की चुनौती का सामने करने को तैयार हैं. अब आवश्यकता है कि प्रत्येक पंचायत के साथ नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में भाजपा की सदस्यता अभियान को निष्ठा के साथ सफल बनाया जाय. वार्ड अध्यक्षों एवं नगर पदाधिकारियों को प्रत्येक वार्ड में आम नागरिकों से सम्पर्क साधने की जरूरत है. जिन्हें नि:शुल्क सदस्यता दिलायी जा सकती है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन उत्साह पूर्वक मनाने की भी चर्चा की गई. मौके पर भाजपा नगर महामंत्री सह विधान पार्षद प्रतिनिधि राजीव कुमार एवं सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. मौके पर नगर मंत्री सोनू शर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष किस्टू सिंह,डॉ अनिल कुमार यादव, जितेद्र श्रीवास्तव,हेमंत कुमार भगत,विशाल आनंद,राजीव रंजन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.