चिकित्सा भत्ता की मांग को लेकर पेंशनरों ने दिया धरना
फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : धरना को संबोधित करते जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार पेंशनर समाज शाखा मुंगेर के तत्वावधान में सोमवार को शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. साथ ही धरना पर बैठे पेंशनर उपवास पर भी रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ नरेश मोहन झा ने की. धरना के उपरांत […]
फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : धरना को संबोधित करते जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार पेंशनर समाज शाखा मुंगेर के तत्वावधान में सोमवार को शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. साथ ही धरना पर बैठे पेंशनर उपवास पर भी रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ नरेश मोहन झा ने की. धरना के उपरांत धरनार्थियों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. धरनार्थियों ने कहा कि केंद्र सरकार के अनुरूप बिहार सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी चिकित्सा भत्ता दिया जाय. जिसकी मांग पेंशनर लगातार करते आ रहे हैं. लेकिन आजतक उनकी मांगों पर कोई अमल नहीं हुआ. जिसके कारण आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा. वक्ताओं ने कहा कि पेंशनर कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. विभिन्न बैंकों में पेंशनर की सुविधा के लिए अलग से काउंटर खोला जाय. ताकि पेंशनरों को पेंशन भुगतान लेने में परेशानी न हो. लेकिन इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ. धरना को अच्चयुतानंद सिंह, नवल किशोर प्रसाद सिंह, संतोष कुमार यादव, कमलेश्वरी मंडल, नरेश सिंह, गोपालचंद्र दास, रामदेव रजक ने भी संबोधित किया. मौके पर राजनाथ यादव, विष्णुदेव सिंह, आनंद किशोर प्रसाद, भैरव पासवान मौजूद थे.