आयुष चिकित्सकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : हड़ताल पर बैठे आयुष चिकित्सक प्रतिनिधि, मुंगेरआयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन मुंगेर इकाई द्वारा अनुबंधित आयुष चिकित्सक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताल के पहले दिन इन चिकित्सकों ने मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. चिकित्सक संघ के सचिव डॉ पंकज कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 11:02 PM

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : हड़ताल पर बैठे आयुष चिकित्सक प्रतिनिधि, मुंगेरआयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन मुंगेर इकाई द्वारा अनुबंधित आयुष चिकित्सक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताल के पहले दिन इन चिकित्सकों ने मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. चिकित्सक संघ के सचिव डॉ पंकज कुमार ने बताया कि बिहार के सभी अनुबंधित आयुष चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो तब तक हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि मानदेय विसंगति को दूर कर आयुष चिकित्सकों का मानदेय एलोपैथिक सामान्य चिकित्सकों के अनुरूप किया जाय एवं पदस्थापना की तिथि से एरियर के साथ भुगतान किया जाय. सभी आयुष चिकित्सकों को बिना शर्त नियमित किया जाय. उन्होंने बताया कि जब तक संघ की मांग पूरी नहीं की जायेगी, तब-तक हड़ताल जारी रहेगा. साथ ही हड़ताल की अवधि में स्वास्थ्य सेवा व सरकारी कार्यक्रमों में होने वाली क्षति एवं आमजनों की असुविधा के लिए पूरी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी. धरना प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष डॉ मो. कासीम उद्दीन, उपाध्यक्ष डॉ विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ सुमन प्रसाद साहु सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version