आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : प्रशिक्षण प्राप्त करती आशा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में मंगलवार को लेप्रा इंडिया सोसाइटी एवं साइट सेवर्स इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी आशा कार्यकर्ताओं को मोतियाबिंद ऑपरेशन के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 11:02 PM

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : प्रशिक्षण प्राप्त करती आशा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में मंगलवार को लेप्रा इंडिया सोसाइटी एवं साइट सेवर्स इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी आशा कार्यकर्ताओं को मोतियाबिंद ऑपरेशन के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक नेत्र सहायक मुकेश कुमार ने बताया कि आंखों की देखभाल कैसे की जाय इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लेप्रा सोसाइटी एवं साइट सेवर्स इंटरनेशनल के सहयोग से मुंगेर सदर अस्पताल में मुफ्त में मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन किया जायेगा. इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रति मरीज 175 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जायेगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश्वर प्रसाद भगत ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों का कार्य है पीडि़त व्यक्तियों की सेवा करना. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक रोगियों को जागरूक कर ऑपरेशन किया जाय. ताकि रोगियों के आंखों को ज्योति मिल सके. मौके पर बीसीएम धनंजय कुमार, लेखापाल बबलू नयन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.