ठंड लगने से आइटीसी कर्मी की हालत बिगड़ी
फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : इलाज के लिए जाते आइटीसी कर्मी मुंगेर. मंगलवार की शाम होते ही ठंड का असर अधिक बढ़ गया. जिसका शिकार हुआ शास्त्रीनगर निवासी आइटीसी कर्मी 50 वर्षीय अनिल कुमार शर्मा. जिसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जाता है कि अनिल शर्मा […]
फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : इलाज के लिए जाते आइटीसी कर्मी मुंगेर. मंगलवार की शाम होते ही ठंड का असर अधिक बढ़ गया. जिसका शिकार हुआ शास्त्रीनगर निवासी आइटीसी कर्मी 50 वर्षीय अनिल कुमार शर्मा. जिसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जाता है कि अनिल शर्मा शाम में सब्जी खरीदने बाजार आये थे. आजाद चौक पहुंचते ही ठंड की वजह से उसका शरीर एकाएक काम करना बंद कर दिया और वह सड़क पर अचेत होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने उसे उठा कर उसके घर तक पहुंचा. जहां से इलाज के लिए उसे अस्पताल में भरती कराया गया. संभावना व्यक्त की जा रही है ठंड की वजह से वह गंभीर रोग से पीडि़त हो गया.