profilePicture

गरीबों के बीच कंबल वितरण को ले भिक्षाटन

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : भिक्षाटन करते जदयू नेता सुबोध वर्मा प्रतिनिधि, मुंगेरबिहार युवा एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कोष संग्रह के लिए भिक्षाटन किया. मंच के संस्थापक सह जदयू नेता सुबोध वर्मा ने इसका नेतृत्व किया. कार्यकर्ताओं ने बाजार में घूम-घूम कर दुकानदार एवं राहगीरों से भिक्षाटन कर धन संग्रह किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 11:02 PM

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : भिक्षाटन करते जदयू नेता सुबोध वर्मा प्रतिनिधि, मुंगेरबिहार युवा एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कोष संग्रह के लिए भिक्षाटन किया. मंच के संस्थापक सह जदयू नेता सुबोध वर्मा ने इसका नेतृत्व किया. कार्यकर्ताओं ने बाजार में घूम-घूम कर दुकानदार एवं राहगीरों से भिक्षाटन कर धन संग्रह किया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जारी शीतलहर को लेकर निर्धन, असहाय एवं गरीब-गुरबों के बीच कंबल वितरण करने के लिए कोष संग्रह किया जा रहा है. ठंड ने अभी मात्र दस्तक दी है तथा पारा के और भी नीचे लुढ़कने की संभावना व्यक्त की गयी है. हालांकि राज्य सरकार द्वारा गरीबों व नि:सहायों के बीच कंबल वितरण को लेकर राशि का आवंटन किया गया है. किंतु मंच ने सीमित संसाधन के बावजूद सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी इलाके में लगभग 14 सौ कंबल वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय एवं जरुरतमंदों की सेवा मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य है. इसलिए इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है. ताकि गरीब व वंचित समुदाय के लोगों के चेहरे पर खुशी लायी जा सके. भिक्षाटन कार्यक्रम में छात्र नेता अभिनय दास तिलू, मो इमरान, रिक्शा चालक संघ के सचिव मो नसीम, मो नेपाली, सुजीत सुमन, गौतम, नवीन, सुनील, विजय यादव, संतोष सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version